एक पखवाड़े में एक ही दुकान में दो बार चोरी, अज्ञात चोर किराना दुकान सहित फैंसी आइटम पर कर दिया हाथ साफ, अमलेश्वर थाना में मामला दर्ज

पाटन। ग्राम महुदा में एक किराना व फैंसी दुकान में अज्ञात चोर ने किराना समान सहित फैंसी आइटम की चोरी कर ली। इसी दुकान में 15 दिन पहले और चोरी हुई थी। अमलेश्वर पुलिस ने प्रार्थी की सूचना पर चोरी का मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की पतासाजी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आवेदक श्रीमतीं छम्मी पटेल 34 साल महुदा की रहने वाली है।। कक्षा बारहवी तक पढाई कि है। महुदा गौठान के पास बुट हाऊस, फ्रेंसी एवं किराना की दुकान चलाती है। बीती रात्रि करीब 07.45 बजे दुकान के सटर को बंद कर सटर मे ताला लगाकर वे अपने घर बस्ती चली गई थी।। सुबह 07.00 बजे आई तो देखी कि दुकान के उपर का सीट को तोडकर अंदर घुसकर दुकान मे रखे किराना सामान तेल, आटा,शक्कर, बिस्किट, चना, दाल, साबुन, रिंग गार्ड, नारियल तेल तथा अन्य सामान एवं गिफ्ट आईटम कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। बताया जाता है कि द 21 फरवरी को भी दुकान के सटर को तोडकर अंदर घुसकर राशन सामान आटा शक्कर इत्यादी जुमला कीमती करीबन 50,000 रूपये को अज्ञात चोर द्वारा रात्रि के समय दुकान का सीट व ताला तोडकर उक्त सामान चोरी कर ले गया है। पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।