पाटन। जामगांव आर थाना क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे ग्राम किकिरमेटा में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है ।इसके साथ ही साथ नदी किनारे के छोटे-छोटे होटलों में अवैध रूप से शराब पिलाने का भी दौर चल रहा है। शाम होते ही यहां पर शराबियों की जमघट होने लगती है। इससे ग्राम की शांति व्यवस्था भंग होने का डर हमेशा बना हुआ है। ग्राम किकिरमेटा के सरपंच ने कई बार इसकी सूचना जामगांव आर पुलिस को दी है उसके बाद यहां पर पुलिस ने गस्त भी किया लेकिन कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति कर पुलिस वापस लौट जाती है ।इस कारण से अवैध शराब बेचने वालों का एवं अवैध रूप से शराब पिलाने वालों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जामगांव आर थाना के ग्राम किकिरमेटा जो कि खारून नदी के किनारे स्थित है ।यह पाटन विधानसभा क्षेत्र का अंतिम छोर का गांव है। इसके बाद नदी के उस पार धमतरी जिला लग जाता है। बता दे की खारून नदी के उस पार अरकार में शराब दुकान स्थित है। चूंकि नदी के पास ही होने के कारण किकिरमेटा में नदी किनारे बहुत से ठेला खोमचा में चखना सेंटर भी चलाया जा रहा है। जिस पर भी पुलिस का अंकुश नहीं है।
