ठेठवार यादव समाज का सामाजिक समरसता भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सामाजिक लोगो में है काफी उत्साह, 5 नवंबर से शुरू होगी यात्रा, 100 से अधिक सामाजिक बंधुओ ने कराया पंजीयन, देखिए दौरा का रूट


पाटन। ठेठवार समाज प्रांतीय महासभा के मार्गदर्शन में समाज के युवा प्रकोष्ठ द्वारा सामाजिक समरसता भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन को लेकर समाज के लोगो में काफी उत्साह है। समाज के युवाओं के अलावा महासभा से जुड़े वरिष्ठ सामाजिक लोगो ने भी इस यात्रा में जाने के लिए अपना पंजीयन कराया है। जानकारी के मुताबिक यात्रा में शामिल होने के लिए करीब 100 सामाजिक लोगो ने पंजीयन कराया है। इस यात्रा के प्रभारी युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष परमानंद यदु व यात्रा के संयोजक युवा प्रकोष्ठ के महासचिव नरोत्तम यदु ने बताया की बस्तर की प्राकृतिक वादियों का सभी भ्रमण करेंगे। 5 नवंबर से यात्रा की शुरुआत होगी। इसके लिए दो बस की व्यवस्था की गई है । इस यात्रा में को लेकर समाज के लोगो में काफी उत्साह है। पहली बार हो रही इस तरह को यात्रा में बस्तर के हसीन वादियों के साथ शक्तिपीठ मां दंतेश्वरी , प्राचीन गणेश मंदिर बारसूर , चित्रकोट वाटर फाल सहित अन्य दर्शनीय स्थलों का दर्शन करेंगे। इसके लिए बस्तर क्षेत्र के सामाजिक लोगो से भेंट मुलाकात कर सामाजिक परिचर्चा का कार्यक्रम शामिल है। यात्रा का पूरा रूट चार्ट बन गया है। जिसके अनुसार यात्रा शुरू होगी।

नांदगांव से निकलेगी बस
जानकारी के मुताबिक 5 नवंबर को सुबह राजनांदगांव से साढ़े चार बजे एक बस निकलेगी। जो की साढ़े 5 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यहां से दो बस महादेव घाट रायपुरा करीब 7 बजे पहुंचेगी। इसके बाद एक बस अभनपुर होकर राजिम मुख्यालय होते हुवे करीब 9 भी धमतरी पहुंचेगी। इसी तरह से एक बस सीधे अभनपुर होकर धमतरी जायेगी। धमतरी में नाश्ता के बाद आगे की सफर तय किया जाएगा। सफर की जानकारी समय समय पर सामाजिक समरसता व्हाटएप ग्रुप के माध्यम से देते रहेंगे। आवश्यकता मुताबिक समय में आंशिक संशोधन भी किया जा सकता है जिसकी सूचना समय समय पर दिया जाएगा।