हरिनाला चौक में प्रतीक्षालय की जरूरत,फारेस्ट ऑफिस में बना प्रतीक्षालय अनुपयोगी साबित हो रहा।


पंडरिया-नगर के हरिनाला चौक में प्रतिदिन सैकङो लोग खुले धूप में बस का इंतजार करते रहते हैं।जिन्हें छाया नसीब नहीं होती।हरिनाला के पास कवर्धा,बिलासपुर जाने के लिए यात्री सड़क पर बसों का इंतजार करते हैं।जिसमें कर्मचारी,कालेज बच्चे सहित सभी लोग रहते हैं।इन्हें इस दौरान तेज धूप व बरसात में खड़े रहना पडता है।नगर पालिका द्वारा छाया की कोई व्यवस्था नहीं है।यहां पर यात्री प्रतीक्षालय बनाये जाने की अत्यंत आवश्यकता है।इसके विपरित नगर पालिका द्वारा कुकदूर मार्ग पर फारेस्ट कालोनी पर एल यात्री प्रतीक्षालय बनाया गया है।जो पूर्ण रूप से अनुपयोगी साबित हो रहा है।इस प्रतीक्षालय में कोई यात्री नही जाते हैं।इस प्रतीक्षालय का अब तक कोई उपयोग नहीं देखा गया है।नगर पालिका द्वारा सही जगह चयन नहीं करने के कारण यह प्रतीक्षालय अनुपयोगी साबित हो गया वहीं आवश्यकता वाले जगह में प्रतीक्षालय नहीं होने के कारण लोग धूप व बरसात का सामना कर रहे हैं।