अंडा।ग्राम भोथली मे परिक्षेत्रीय साहू समाज निकुम के तत्वाधान में कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृह मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू जी रहे साथ में पूर्व महिला बाल विकास मंत्री श्रीमति रमसिला साहू साथ में तहसील साहू संघ दुर्ग अध्यक्ष पूसऊ राम साहू,जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी , क्षेत्रीय जनपद सदस्य दामिनी साहू संरक्षक तहसील साहू संघ दुर्ग जगदीश दीपक , जनपद सदस्य ढालेश साहू जी, पूर्व सरपंच रमेश साहू , सरपंच खांडा,रूदा नंदकुमार साहू सरपंच भोथली नेमीन खूटेल , अध्यक्ष पुकेश्वर भारदीय महाविद्यालय निकुम सुरेश साहू,प्रीतम साहू रुदा परिक्षेत्रीय अध्यक्ष घनश्याम साहू , देवीलाल साहू , मुकेश साहू साथ में भारी संख्या में समाज के पदाधिकारी गण और सभी समाज के लोग उपस्थित रहे , कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से शुरू हुआ उसके पश्चात मां कर्मा जी की आरती की गई उसके बाद अतिथियों का सम्मान के साथ साथ प्रतिभावान छात्रों और सेवानिर्वित्र कर्मचारियों का सम्मान किया गया पूर्व गृह मंत्री जी ने कहा कि हमे यह जरूरत है की हम नीचे स्तर पर ग्रामीण जानो से सलाह लेकर ऊपर समाज में नियम बनाए ताकि समाज की जरूरत पता चल सके और समाज मे व्याप्त बुराइयों को दूर कर सके साथ में जनपद सदस्य दामिनी साहू ने कहा की हम सभी समाज के लोगो को सबको संगठित कर सबको जोडकर चलना चाहिए और अपने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार और व्यवहार भी सिखाने की जरूरत है ताकि वे समाज के साथ साथ सभी लोगो का भी सम्मान कर सके उक्त जानकारी मुकेश साहू ग्राम भोथली द्वारा दी गई ।

- April 11, 2025
अपने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार और व्यवहार भी सिखाने की जरूरत है – पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
- by Ruchi Verma