बलराम यादव
अहिवारा। नगर पालिका परिषद अहिवारा के कार्यक्रम में शामिल होने नगर पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव को आदिवासी समाज के लोगो का विरोध का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में समाज के लोग उप मुख्यमंत्री के गाड़ी को घेरकर बैठा रहा। पूरा मामला आदिवासी समाज के भवन निर्माण के लिए जगह से जुड़ा हुआ हैं। समाज के लोगो का कहना है की अहिवारा के वार्ड क्रमांक 4 सरस्वती शिशु मंदिर के पास आदिवासी गोड समाज के लिए विगत कई वर्षों भूमि संरक्षित रखी गई है। साथ ही उसी स्थान पर सार्वजनिक भवन बनाने की मांग की जा रही है। इस विषय पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को भी अवगत कराया गया है। समाज के लोगो को उप मुख्यमंत्री से मिलने का आश्वाशन देने के बाद महिलाएं शांत हुई । इसके बाद समाज के लोगो ने उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। जिस पर उन्होंने कलेक्टर को उचित कार्रवाई का निर्देश दिए।