स्कूलों में पानी की व्यवस्था नहीं, बाहर से ला रहे, पाइप बिछाकर नल की टोटी लगाई फोटो खींची और निकालकर ले गए

रिपोर्टर, चंद्रभान यादव

जशपुर। स्कूली बच्चों को बिना किसी परेशानी के शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, इस मंशा से स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल से पानी की व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत ने काम किया। काम लेने वाले ठेकेदार ने इसमें जमकर फर्जीवाड़ा किया है।

स्कूल की छत पर सस्ते पानी की टंकी रखकर छत से पाइप नीचे तक निकाला गया। पाइप में नल की टोटी लगाई। टोटी की फोटो खींची और फिर टोटी निकालकर ले गए। बताया जाता है कि टोटी सहित नल की फोटो सिर्फ काम पूर्णता का प्रमाण पत्र लेने के लिए ठेकेदार द्वारा किया गया। ताकि बिल पास कराया जा सके।

फरसाबहार के ग्राम पंचायत डुमरिया के पालेपखना प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी, महकुलपारा के आंगनबाड़ी में ग्राम पंचायत के द्वारा यह काम किया गया है। भवन की छत पर पानी की टंकी है, नल भी नला है पर टोटी गायब है। नल से स्कूली बच्चों को एक बूंद भी पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए 80 से 90 हजार रुपए खर्च किए गए हैं।

पोषण वाटिका बर्बाद
आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को हरि सब्जियां खिलाने के लिए केन्द्रों में पोषण वाटिका डेवलप किया गया है। पर ग्राम पंचायत डु़मरिया के केन्द्र का पोषण वाटिका उजाड़ हो चुका है। कार्यकर्ता ने बताया कि पानी की कमी की वजह से सब्जियों नहीं हो रही है।

शिकायत मिली है कराएंगे जांच
इसकी शिकायत मिली है। जांच के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

धनेष टेंगवार, सीईओ, फरसाबहार