बलराम यादव
पाटन। पाटन ब्लॉक के दुर्ग पाटन मार्ग पर स्थित गोडपेंडरी के प्रायमरी वा मिडिल स्कूल में पिछले चार माह से शौचालय नहीं है। शौचालय नहीं होने से खासकर क्लास वन से आठवीं तक के बालिकाओं को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। बालिकाएं पूरे स्कूल समय करीब आठ घंटे तक पेशाब को रोककर रखती हैं या फिर आसपास के घरों में बाथरूम का उपयोग करती है। वही स्कूल के महिला वा पुरुष स्टाफ को भी बाथरूम जाने में परेशानी हो रही है।
शासकीय प्रायमरी वा मिडिल स्कूल गोडपेंडरी एक ही परिसर में है। स्कूल में स्थित बाथरूम सड़क चौड़ीकरण की चपेट में आ गए। बाथरूम को तोड़ा गया है। लेकिन नया बाथरूम अभी तक नही बनाया गया है। जिस कारण परेशानी बढ़ है है। मिडिल स्कूल में 76 बालिका 108 बालक पढ़ रहे है। प्रायमरी में 86 बालिका 103 बालक का दर्ज है। इसके अलावा स्कूल में पन्द्रह महिला स्टाफ है।


चार माह से नहीं है बाथरूम
गोडपेंडरी स्कूल में पिछले चार माह से बाथरूम नही है। स्कूल के हेडमास्टर द्वारा इससे विकास खंड शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक बच्चो वा स्टाफ को हो रही इस समस्या से निजाद नही मिला है। बताया जा रहा है की शौचालय निर्माण के लिए जनपद पंचायत द्वारा राशि स्वीकृत की जा चुकी है। लेकिन पंचायत द्वारा अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही किया गया है।
दो बड़े बड़े गड्डे में भरे है पानी, बच्चो के गिरने का खतरा
शौचालय वा बाथरूम बनाने के लिए करीब एक माह पहले ग्राम पंचायत द्वारा हाईस्कूल वा मिडिल स्कूल के मध्य में सड़क के किनारे दो जगह पर गड्डे खुदवाया गया है। लेकिन अभी बारिश का पानी का गड्डे में भर गए है। स्कूल के बच्चो ने बताया कि बाथरूम करने उसी गड्डे के पास खुले में एक दिवाल के पीछे जाते है। गड्डे भी भी पर है। किसी बच्चे का पैर फिसल गया तो बड़ी अनहोनी हो सकती है।
शौचालय बनाने के लिए गड्डे खुदवाए है । पानी का सीपेज बहुत है। चार पांच बार पानी निकलवाए है उसके बाद भी पानी भर जा रहा है। इस कारण काम करते नही बन रहा है। अब बारिश समाप्त हो गया है। जल्द ही काम पूरा हो जाएगा।
नीलेश गनीर
सरपंच ग्राम पंचायत गोडपेंडरी