साहू समाज के साथ किसी समाज का प्रतिस्पर्धा नहीं हैं – अरुण साव


24 जोड़ा बंधे परिणय सूत्र में…


पाटन। तहसील साहू संघ पाटन द्वारा दो दिवसीय तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन अमलेश्वरडीह में रविवार को आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत 1009 दीपों के साथ कृष्ण कर्मा की महाआरती के साथ किया गया।
आशीर्वाद समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा  सामूहिक विवाह मे जिसका विवाह सम्पन्न होता हैं उसका दाम्पत्य जीवन सुखमय और सफल होते हैं।क्योंकि पूरा समाज एक साथ आशीर्वाद प्रदान करते हैं.सामूहिक विवाह के 24 जोड़ा समाज के गौरव व प्रेरणादायी हैं।. साहू समाज का ताकत समाज के लोगो का मेहनत व ईमानदारी हैं जिसके कारण आज साहू समाज  हर क्षेत्र मे आगे बढ़ रहे हैं. चाहे शिक्षा के क्षेत्र मे हो या रोजगार, कृषि, व्यापार  व राजनीती के क्षेत्र मेअपनी ईमानदारी व मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं. साहू समाज एक ऐसा समाज हैं जिसकी विशेषता हैं की इस समाज के व्यक्ति भूख से तपड़ कर मर जायेगा लेकिन लूट, झपत व चोरी करके खाने वाला नहीं हैं.सूखा खाना खाकर गुजारा कर लेंगे लेकिन दूसरे की थाली की ओर झांकेंगे नहीं।अपनी मेहनत व ईमानदारी, पसीने की कमाई से खाने वाला जीने वाला यह समाज हैं।दुनिया को पता हैं की साहू समाज के व्यक्ति चोरी कर लूटपाट कर खाने वाला व्यक्ति नहीं हैं अपनी कमाई का खाना वाला हैं इसी कारण कहते हैं की “साहू कमाहु नहीं ता काला खाहु” साहू समाज के इस विशेषता को पूरी दुनिया को पता हैं.साहू समाज के साथ किसी समाज का प्रतिस्पर्धा नहीं हैं साहू समाज सभी समाज को साथ मे लेकर चलता हैं,इसी कारण कारण कहता हुआ की साहू समाज की इस ताकत व ईमानदारी को बरकरार रखना हैं,

समारोह के प्रथम सत्र में कर्मा महोत्सव का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने
सामूहिक विवाह मे शामिल बेटा बेटियों को बधाई देते हुए कहा आप सभी का विवाहिक जीवन सुखमय हो आपके माता पिता  को भी बधाई व धन्यवाद  जो की अपनी बेटियां व बेटों की विवाह सामूहिक विवाह मे विवाह करा रहे हैं। सामूहिक विवाह से परिवार को आर्थिक बोझ जो पड़ता हैं उससे निजाद मिलता हैं साथ साथ समय का भी बचत होता हैं.गरीब परिवार को समाज के द्वारा इस प्रकार प्रेरित कर विवाह कराना प्रसनीय हैं.साहू समाज के द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन आज का नहीं हैं बल्कि  यह परम्परा काफी वर्षो से चली आ रही हैं।जिसे आज भी समाज के पदाधिकारी परम्परा का निर्वाहन करते हुवे आयोजन किये हैं।
अध्यक्षता कर रहे पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सामाजिक चिंतन करते हुए कहा आजकल शादी के पहले प्रीवेडिंग कि कुप्रथा चल रहा है। इस पर रोक लगाने की जरूरत है। शादी ब्याह परंपरा के अनुसार होना चाहिए। आज के दौर में समाज में नया नया वर्ग पैदा हो रहा है  कुछ लोग अपने आप को कट्टर कांग्रेसी मानते है तो कुछ लोग कट्टर भाजपा वर्ग के मानते है। ठहरे हुए पानी में गंदगी आता है। सामाजिक संगठनों बहते हुए पानी की तरह हो। समाज हित में अच्छा सोच रखें।
सांसद विजय बघेल ने कहा भक्त माता कर्मा ने  अपनी जीवन की हर तपस्या, साधना,पूजा, भक्ति को समाज के लिए समर्पित कर दिये। आज  साहू समाज संगठित हैं उसके पीछे माँ भक्त माता कर्मा के भक्ति के प्रभाव से शक्ति प्रदान कर आज समाज संगठित हैं।

मंच में पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू, हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू, तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष जितेंद्र साहू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष खिलावन साहू, पूर्व मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, नगर पालिका अमलेश्वर अध्यक्ष दयानंद सोनकर,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू , पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर सहित अन्य मंचस्थ थे।
स्वागत भाषण तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने दिया। मंच संचालन खेमलाल साहू ने एवं आभार प्रदर्शन डॉ गुलाब साहू ने किया।

निशुल्क चिकित्सा शिविर में हजारों लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाया…….
चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ सुरेश साहू के संयोजन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोगों ने सिकल सेल, रक्तचाप, शुगर आदि जांच करवाया । डाक्टरों द्वारा निशुल्क दवाई वितरण भी किया गया।
24 जोड़ा बंधे परिणय सूत्र में …..
साहू समाज द्वारा आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह में 24 जोड़ा परिणय सूत्र में बंधे विवाह संस्कार वैदिक मंत्रोपचार के साथ महंत श्रीराम साहेब ने सम्पन्न करवाया। इसके पूर्व विवाह के सभी रस्म हल्दी, तेलमाटी,चूलमाटी स्थानीय साहू समाज महिला पदाधिकारियों ने सम्पन्न करवाया। 24 दूल्हों की बारात प्राथमिक शाला डीह से बाजा गाजा के साथ नाचते हुए निकले। बारातियों का स्वागत करने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष रूप से उपस्थित थे। पर्यावरण मित्र समिति द्वारा सभी नवविवाहित जोड़ा को बादाम का पेड़ भेंट कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी बनने की अपील किया गया।

मौके पर प्रमुख रूप से जितेंद्र वर्मा , कार्यकारी अध्यक्ष लालेश्वर साहू,मोहन साहू,किशोर साहू,धनराज साहू,गंगादीन साहू,किशन हिरवानी,डॉ गुलाब साहू, महेंद्र साहू, सुकदेव साहू,डोमन साहू,लालजी साहू,रामाधार साहू,उमेश साहू, हरिशंकर साहू, कल्याण साहू, रविशंकर साहू, दुलेश्वर साहू, टेस राम साहू, रामनारायण साहू, गायत्री साहू,चंद्रिका साहू, नवल किशोर साहू, ताम्रध्वज साहू,सुनिधि साहू,पूर्णिमा साहू,गोपेश साहू,राजू साहू, कमलेश्वरी साहू, देवकुमार साहू, संजू साहू,विमला साहू,दुलारी साहू,उषा साहू,रिंकी साहू,तनुजा साहू, मिथलेश साहू, गिरधर साहू, मनोहर साहू, कोमल साहू, जय साहू,चैन सिंह साहू, बलराम साहू,मनीष साहू, सोहन साहू,कुलेश्वर साहू, अंगेश्वर साहू,पारखत साहू,कौशल बनपेला, कृष्ण कुमार साहू, शशिभूषण साहू,दयानंद साहू  सहित बड़ी संख्या में साहू समाज एवं अन्य समाज के लोग उपस्थित थे।