पंडरिया।ब्लाक अंतर्गत पांडातराई कालेज पंडरिया व पांडातराई के खेतो के बीच मुख्य मार्ग से करीब 700 मीटर दूर स्थित है।जहां पतली कंक्रीट सड़क बनी हुई है।मुख्य मार्ग में निर्माण कार्य होने के कारण इस पहुंच मार्ग पर जाना जोखिम भरा है।बरसात होने पर यहां दो पहिया वाहन स्लिप होती है,वहीं सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण चार पहिया वाहन नहीं जा पाती है।छात्र-छात्राएं व लोगों को सड़क से पैदल जाना पड़ता है।इस सड़क की चौड़ाई को बढ़ाकर समस्या दूर की जा सकती है।
इसी प्रकार कालेज के लिए एक डब्लू बीएम सड़क पांडातराई से कालेज तक बनी है।जिसकी लंबाई करीब 2 किलोमीटर है।जिसकी चौड़ाई भी कम है तथा कई जगह काली मिट्टी होने के कारण चार पहिया वाहन ले जाने में परेशानी होती है।वहीं एक सड़क नवापारा मुख्य मार्ग से कालेज को आती है,जिसकी लंबाई करीब 800 मीटर है,बरसात होने पर इसमें भी छोटी वाहन कालेज तक नहीं आ पाती है।
2011 से खुला है कालेज-पांडातराई कालेज 2011 में प्रारम्भ हुआ था।जिसमें बीएससी,बीए,बीकॉम व पीजीडीसीए का कोर्स संचालित है।कालेज खुलने के 13 वर्ष बाद भी कालेज तक पहुंचने सड़क नहीं बन पाई है।जिसके कारण छात्र-छात्राओं को कालेज जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कालेज में प्रति वर्ष करीब 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं।इसके साथ ही सुंदरलाल शर्मा का भी अध्ययन केंद्र है।