अंडा। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में “शिकसा विराट कवि सम्मेलन” कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन व विजय कुमार प्रधान कार्यक्रम प्रभारी के उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना चमेली साहू व राजगीत संध्या पाठक ने प्रस्तुत कर किया।
सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने शिकसा द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर विचार रखते हुए बताया कि शिक्षक व छात्रों के प्रतिभा को सामने लाने का निरंतर प्रयास कर रहे है जिसमें हम काफी सफल हो चुके है। हमें हर प्रतिभावान शिक्षक व छात्र को सामने लाने के लिये संकल्पित है। तदपश्चात प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल, महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू, संयुक्त सचिव पुष्पांजलि ठाकुर, सलाहकार डॉ.प्रमोद आदित्य, सदस्य आरती ठाकुर व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने अपने अपने उदबोधन में शिक्षक कला व साहित्य अकादमी व कार्यक्रम पर प्रकाश डाले।
विराट कवि सम्मेलन में डाॅ.प्रमोद आदित्य, दिनेश कुमार दुबे, मोहित कुमार शर्मा, हरमन कुमार बघेल, राजीव लोचन कश्यप, रामलाल कोसले, शकुंतला सहंश, ओ.पी.कौशिक “रतनपुरिहा”, डाॅ.शालिनी श्रीवास्तव, रामकुमार पटेल, ममता साहू, शिवकुमार अंगारे, माधुरी करसाल “मधुरिमा”, संध्या मौर्य, रीता राज सिदार, पुष्पांजलि ठाकुर, शीतल बैस, भीखम लाल देवांगन, झरना राठौर, नेहा उपाध्याय, सुमन लता साहू, स्मिता श्रीवास्तव, के.पी.एस.चौहान, हेमा चन्द्रवंशी, सुचिता निषाद, उषा भट्ट आदि ने स्वरचित गीत कविता प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का संचालन उषा भट्ट व आभार प्रदर्शन डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने किया।