मौसम में आया बदलाव,दिन भर गरजते रहे बादल


पंडरियानगर सहित क्षेत्र में मंगलवार को अचानक मौसम में बदलाव आ गया।सुबह से ही गहरे बादल छाए रहे।जिसके चलते पूरा दिन उमस भरा रहा वहीं दिन भर बादल गरजते रहे।वाष्प के चलते करीब 300 मीटर दूर स्थित पहाड़ी नजर नहीं आ रही थी।अब मानसून की बिदाई का अनुमान है।इसे लौटते हुए मानसून का प्रभाव माना जा जा रहा है।जिसके बाद ठंड के मौसम की शुरुवात होगी।बादलों के कारण दलहन व सब्जियों को नुकसान होने की आशंका हो सकती है।