पानी भरने को लेकर सास बहू में हुआ विवाद, सास के हाथ से पाइप छीनकर किया गाली गलौच, जान से मारने की दी धमकी


भिलाई। आवेदक मथुरा बाई निषाद 55 साल स्टेशन मरोदा में रहती है। नेवई पुलिस की जानकारी दिया है की वे दिनांक 11.05.2024 के करीबन सुबह 08:00 घर के नल से पानी भर रही थी तभी उसकी बहू नीरा निषाद आई ओर उनके हाथ से पानी के पाईप को छिन कर मुझे भरने दो कहकर गाली गुप्तार करते हुये जान से मारने की धकमी देते, दांत से बांये घुटने के पास काटी है तथा हाथ मुक्का से मारपीट की है। घटना के सूचना पर नेवई थाना में मामला दर्ज की है।