उधारी के पैसे मांगने को लेकर हुआ विवाद, मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी है, मामला दर्ज


भिलाई। धमधा के ग्राम दारगांव में उधार लिए 3000 रुपए नहीं लौटाया तो आरोपी ने पहले कर्जदार के साथ मारपीट की। इसके बाद जब उसका बेटा पैसा चुकाने घर पहुंचा तो उस पर टंगिया से प्राणघातक हमला कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लच्छन राय (60वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। डीएसपी एजेक्जेंडर किरो ने बताया कि दारगांव निवासी बिरेंद्र चंदेल (23 वर्ष) गुरुवार शाम वह काम करने के बाद घर पहुंचा। उस दौरान पिता आत्मा राम चंदेल ने बताया कि लच्छन राय अपने पैसों का तकादा करने घर आया था। जब उसने अभी पैसे नहीं होने की बात कही तो उसके साथ हाथापाई की। इस पर बिरेंद्र पैसे वापस करने की बोल लच्छन के घर गया। रात करीब पौने नौ बजे बलराम राय की किराना दुकान के पास पहुंचा था, जहां लच्छन राय मिल गया। पैसे की बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा। इस बीच जान से मारने की नियत से अपने पास रखे टंगिया से उस पर हमला कर दिया