शादी में डीजे को बंद करने को लेकर हुआ विवाद, सिर फुटौव्वल भी हुई, थाना में मामला दर्ज

पाटन। डीजे चलाने वाला नूतन ने अंडा पुलिस में सूचना दिए है की उसके साथ कुछ युवकों ने मारपीट किया है। डीजे बंद करने का समय हो गया था। बंद किया तो फिर से डीजे चलाने की जिद करने लगे तो उन्होंने मना किया तो मारपीट किया गया। जानकारी के मुताबिक आवेदक नूतन ग्राम निकुम मे रहता है। डीजे चलाता है। दिनांक 09/12/2022 को ग्राम चिंगरी मे संतोष देशमुख के घर शादी मे डीजे बजाने अपने छोटे भाई प्रीतम देशमुख एवं गांव का एक लडका मुक्तेश्वर साहू के साथ आये थे । शादी का रिसेप्शन मे खेत मे पण्डाल लगा था उसी खेत मे डीजे बज रहा था कि रात्रि करीब 09.00 बजे ग्राम चिंगरी के लडके डीजे मे नाच रहे थे उसी लडको मे तोरन साहू, कुणाल यादव एवं उसका साथी था जो गाना बंद मत करो कहने लगा और  आवेदक का भाई प्रीतम गाना डीजे को बंद करेंगे कहने पर गाली गलौच करते हुवे बोला की हम लोग बोल रहे है तो बजाना पडेगा कहते हुये हाथ मुक्के से मारपीट करने लगा एवं एक लडका चूडा से मेरे भाई प्रीतम के सिर मे मारा जिससे भाई प्रीतम के सिर मे चोट आयी।