प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत हुआ…उत्कृट विधायक क्षेत्र की जनता का सम्मान-भावना बोहरा


पंडरिया। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पंडरिया विधायक भावना बोहरा को उत्कृष्ट विधायक चुना गया गया है,जिसके पश्चात पंडरिया विधायक भावना बोहरा का सोमवार को प्रथम नगर आगमन हुआ। सम्मान मिलने के बाद प्रथम नगर आगमन पर नगर के गांधी चौक में भाजपा मंडल एवं आमजनों द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मंजुला कुर्रे, उपाध्यक्ष सुमित तिवारी सहित सभी पार्षदगण एवंं मंडल अध्यक्ष रविश सिंह, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा और वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहें।

जिसके पश्चात ग्राम मैनपुरा मे भी पदाधिकारी एवं आमजनों के द्वारा भव्य स्वागत आतिशबाजी, बाजेगाजे के साथ स्वागत किया गया। विधायक श्रीमती बोहरा ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं अपितु यह सम्मान पुरे पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों का है।जिनके स्नेह एवंं प्यार और सहयोग से मैं विधान सभा तक पहुंची हूं।क्षेत्रवासियों के बदौलत मुझे उस स्थान पर खड़ा होने का अवसर मिला और हर एक विषय को विधानसभा के पटल पर रखने का कोशिश किया। उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा यह प्रयास रहेगा कि मै पंडरिया क्षेत्र के लिये क्या अच्छा कर सकूं जिसका लाभ पंडरिया की जनता को मिल सके।इस दौरान चंद्रकुमार सोनी,नवल पांडेय,कल्याण सिंह ठाकुर,पूरन सिंह,अमन पाठक, नरोत्तम साहू,संदीप केशरवानी सहित नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।