राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । नगर सहित क्षेत्र में शनिवार से हल्के बादल छाए हुए थे।जो शनिवार रात्रि से ज्यादा घने हो गए हैं।बादल छाए रहने के कारण रविवार को पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए। वहीं सुबह 11 बजे से हल्की बूंदा-बांदी भी हुई।यदि तेज बारिश होती है तो धान खरीदी केंद्र में रखे हजारों क्विंटल धान खराब होंगे वहीं खेतों व खलिहान में रखे किसानों के धान भी खराब हो सकते हैं।वहीं ऐसे मौसम बने रहने से अरहर व अन्य फसलों को भी नुकसान हो सकता है।