रानीतराई । ग्राम चुलगहन में तालाब में नहाने के स्थान पर थी इतनी गंदगी पसरी हुई थी जिसके चलते इस स्थान पर कोई नहाने नही जाता था जिसे देख युवाओं ने सफाई अभियान चलाया और गांव के ही तालाब में बने स्नानागार की सफाई की।

युवाओं ने देखा कि तालाब के पचरी में साफ सफाई नहीं होने से कोई वहां पर जाता ही नही है, तब आज नयापारा के युवाओं ने एक साथ मिलकर सुबह सुबह तालाब पहुंच गए और मिट्टी और कचड़ों से लदे पचरी को साफ कर लिपाई पोताई की।

सफाई अभियान में मुख्य रूप से नयापारा के युवा खिलेश्वर ठाकुर, आशीष निषाद, सोमू साहू, दानेश्वर ठाकुर, द्रोण साहू, गप्पू निषाद, शाहिल निषाद, तोरण साहू, टेमन निषाद सहित अन्य युवा साथी की महत्वपूर्ण सहभागिता रही।
