सरपंच पद पर दो गावों में होगा सीधा मुकाबला, परसाही के एक वार्ड में पांच पद के लिए पूर्व सरपंच सहित तीन प्रत्याशी मैदान पर, तीन गावों में निर्विरोध की स्थिति

पाटन।सरपंच पद पर दो गावों में होगा सीधा मुकाबला, परसाही के एक वार्ड में पंच पद के लिए पूर्व सरपंच सहित तीन प्रत्याशी मैदान पर, तीन गावों में निर्विरोध की स्थिति, 9 जनवरी होगा उपचुनाव का पाटन ब्लॉक में मतदान
पाटन। पंचायत उपचुनाव के लिए स्थानीय निर्वाचन शाखा ने तैयारी शुरू कर दी है।

वही नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि होने के बाद आज 24 दिसंबर को प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 9 जनवरी को पंचायत उप चुनाव का मतदान होगा । बता दें कि पाटन ब्लाक में ग्राम पंचायत धौराभाठा एवं ग्राम पंचायत तुलसी में पंचों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद सरपंच का पद रिक्त हो गया है। वहां पर पंचायत उपचुनाव 9 जनवरी को होगा। इसके लिए नामांकन दाखिले का अंतिम तिथि 23 दिसंबर तक दोनो ग्राम पंचायतों के लिए दो दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

ग्राम तुलसी में पूर्व सरपंच रामचंद निषाद एवं सुरेश निषाद ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। इसी तरह से ग्राम पंचायत धौराभाठा में श्रीमती बिंदेश्वरी मेश्राम एवं पुष्पा शंकर ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इन दोनों ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए उपचुनाव में सीधा मुकाबला होने के आसार नजर आ रहे हैं। इसी तरीका से पंच पद के लिए ग्राम पंचायत परसाही के वार्ड क्रमांक 10 में पंच पद रिक्त है। यहां पर पूर्व सरपंच मेला राम साहू सहित पारस मणि एवं वीर सिंह का तीन नामांकन आया है ।

ग्राम पंचायत कुम्हली के वार्ड क्रमांक 2 में एकमात्र नामांकन परदेसी राम चंद्राकर का आया है। ग्राम पंचायत दैमार में वार्ड क्रमांक 8 के लिए वेद प्रकाश साहू ने अकेला नामांकन दाखिल किया है । कोपेडीह में वार्ड क्रमांक 7 में देशों सारंग ने अकेला नाम दाखिल किया है। इस तरह से ग्राम पंचायत कुम्हली,एवं कोपेडीह दैमार में पंच के लिए तीनों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है ।आज नामांकन पत्रों की समीक्षा की जा रही है इसके बाद शेष बचे हुए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया जाएगा।

निर्वाचन अधिकारी पाटन तहसीलदार प्रकाश सोनी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन के डिप्टी कलेक्टर मुकेश कोठारी है । उनके द्वारा निर्वाचन की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही आज समीक्षा के बाद बताया जा रहा है कि निर्वाचन केंद्रों का दौरा करके वहां की व्यवस्था की भी जानकारी ली जा सकती है।