महिमा हॉस्पिटल उतई में 12 और 19 सितंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, शरीर में सुजन ,घातक फोडा ,लीवर में सुजन जैसे बीमारियों के जांच की सुविधा रहेगी

उतई । निःशुल्क परामर्श शिविर महिमा हॉस्पिटल उतई में 12 व 19 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजन किया गया है। शिविर में डां.नीरज एम.बी.बी.एस. (एम.एस.) द्वारा हार्निया हाइड्रोसील भंगंदर पाइल्स पेट का अल्सर पेट दर्द
फेस्टुला मलद्वार में खुजली शरीर में कहीं भी गठान शरीर में सुजन घातक फोड़ा लीवर में सुजन पेनक्रियाटिज स्तन में गठान पेट का ट्युमर गुप्तांग में खुजली पित्त का आपरेशन व सभी प्रकार की सर्जरी जैसे बिमारियों के की जांच कर उचित सलाह दिया जाएगा।

पूर्व पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है!
0788-2673711
📱 9285005609
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे
9303158018
सौजन्य महिमा हास्पिटल उतई