धौराभाठा में विजयादशमी के उपलक्ष्य पर लगातार 2 घंटे होगी आतिशबाजी, लोकगायिका आरू साहू भी देंगी रंगारंग प्रस्तुति

सेलूद। समीपस्थ ग्राम धौराभांठा में विजयादशमी ( दशहरा) पर्व का आयोजन इस बार 6 अक्टूबर दिन गुरुवार को किया गया है। इस बार दशहरा का पर्व यादगार पल के रूप में धौराभांठा के इतिहास में दर्ज होगा।
मुख्य आयोजक किसान नेता एवं पूर्व सभापति जिला पंचायत दुर्ग राकेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि राम लीला मंचन के दौरान ही अतिथि सम्मान समारोह आयोजित की जाएगी । लगातर 2 घंटे तक हैदराबाद के टीम द्वारा भव्य आतिशबाजी की जाएगी जो क्षेत्र के इतिहास में पहली बार होगा। आतिशबाजी समापन पश्यात रात्रि 10 बजे से छत्तीसगढ़ की लोकगायिका आरू साहू के कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति होगी।
कार्यक्रम में कई नेताओं का बतौर अतिथि के रूप में आगमन होगा जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। वृहद कार्यक्रम की तैयारी के लिए युवाओं बुजुर्गों एवं महिलाओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर बैठको का दौर भी जारी है ताकि एक दूसरे काम बांट कर कार्यक्रम सुचारु रुप से संचालित कर सके।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री ठाकुर ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लेने आग्रह किया है।