रायपुर । मुख्यमंत्री निवास में हर सप्ताह आयोजित होने वाला जनदर्शन कार्यक्रम अपिरहार्य कारणों से गुरुवार को स्थगित रहेगा। जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लोगों की समस्याएं सुनते हैं और मौके पर ही अधिकारियों को समधान के निर्देश देते हैं। इसमें बड़ी संख्या में लोग समस्याएं लेकर विभिन्न जिलों से पहुंचते हैं। लोगों की समस्याओं के समाधान के बाद उसकी जानकारी जनसंपर्क विभाग के पोर्टल में अपलोड कर दी जाती है। जनदर्शन में लोगों से मिलने वाले आवेदनों की एंट्री कर संबंधित विभाग को भेजा जाता है, ताकि जल्द से जल्द समाधान हो सके।
