ठेठवार यादव समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान, पाटन के ठेठवार यादव समाज भवन में वार्षिक सम्मेलन का आयोजन…जय जोहार,जय ठेठवार, के नारे लगाए

पाटन

छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव समाज पाटन राज का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन शनिवार और रविवार को किया गया। इस सम्मेलन में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के साथ ही समाज के जितने भी महिला पुरुष सरपंच, पंच, उपसरपंच निर्वाचित हुए है उनका सम्मान भी किया गया। इसके अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पत्रकार बलराम यादव का तथा खेल के क्षेत्र में वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी सूरज यादव का विशेष सम्मान किया गया।

दो दिवसीय इस आयोजन के प्रथम दिवस शनिवार को छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव समाज पाटन राज का अध्यक्ष सचिव, कोषाध्यक्ष का निर्वाचन हुआ । सर्वसम्मति से ईश्वर यादव बोरंदा को पुन अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा अश्वनी यादव ग्राम परसाही को कोषाध्यक्ष एवं अश्वनी यादव ग्राम पहादा को सचिव बनाया गया। इसके अलावा अन्य पदाधिकारी का मनोनयन अध्यक्ष ईश्वर यादव करेंगे इसका भी निर्णय लिया गया। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष का सम्मान समाज के द्वारा किया गया। द्वितीय दिवस रविवार को सुबह कार्यक्रम की शुरुआत पूजा चर्चा के बाद हुई। मंच पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष ईश्वर यादव , अश्वनी यादव, सचिव अश्विनी यादव ,संरक्षक अर्जुन यादव, नंदकुमार यादव , महिला प्रकोष्ठ के पाटन राज अध्यक्ष श्रीमती भारती यादव, मंजू यादव सहित अन्य मौजूद रहे। प्रथम सत्र की शुरुआत समाज के गणमान्य नागरिकों के द्वारा विचार गोष्ठी के साथ हुआ। इसमें समाज के प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार रखते हुए समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। साथ ही साथ समाज का राज पार से लेकर इकाई तक का लेखा-जोखा रखने के लिए भी निर्णय लिया गया। सामाजिक सर्वेक्षण के अलावा समाज के युवाओं को अधिक से अधिक समाज से जोड़ने की अपील की गई। इसके बाद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समाज के जितने भी महिला पुरुष युवा नव निर्वाचित पंच सरपंच एवं उपसरपंच बने हैं उनका समाज की तरफ से सम्मान किया गया । वहीं कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया। सामाजिक प्रतिवेदन पढ़ते हुए अध्यक्ष ईश्वर यादव ने समाज की गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन संतोष यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बलराम यादव, चंद्रशेखर यादव, मोहन यादव, यशवंत यादव, संतोष यादव, सुभाष यादव, हेमलाल यादव, देव कुमार यादव, कमलेश यादव, विजय कुमार यादव ,धर्मपाल ,शशि शंकर यादव ,संतोष यादव ,राकेश यादव, रामविलास यादव, कमलेश कुमार यादव, भुनेश्वर यादव, जीवन यादव, मधुसूदन यादव ,नेतराम यादव, संतोष यादव, मदन यादव, कुंज लाल यादव ,इंद्रजीत यादव ,कमलेश यादव, भुनेश्वर यादव ,ओम प्रकाश यादव ,विक्रम यादव, सुभाष यादव सहित युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ एवं समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।