नल कनेक्शन सर्वे के बहाने सोने-चांदी के जेवर ले उड़े, आंगन में बैठी मां से पूछा तब माजरा सामने आया, मामला दर्ज

भिलाईनगर। दुर्ग जिले के नंदिनी थाना अंतर्गत ग्राम-ढौर में एक किसान के घर चोरी का चौकाने वाला मामला सामने आया है। किसान नल जल योजना के तहत नल कनेक्शन लगवाने के लिए इंजीनियर के साथ गांव के स्कूल गया था। वहीं किसान के घर दो युवक नल कनेक्शन सर्वे के बहाने पहुंचे और-दिन-दहाड़े आधे घंटे के भीतर घर से लाखों रुपए के जेवर चोरी कर भाग गये। रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 380,454 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है। नंदिनी पुलिस ने बताया कि अजय कुमार मढ़रिया निवासी ग्राम-ढौर खेती किसानी का काम करता है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 25 नवंबर को दोपहर 12 बजे नल योजना के संबध में इंजीनियर के साथ गांव के स्कूल गया था। घर पर मां अकेली थी। प्रार्थी की पत्नी एवं बच्चे ससुराल गये हुए थे। प्रार्थी जब दोपहर 3.30 बजे घर वापस आया और अपने कमरे में गया तो देखा की कमरे में रखे आलमारी का लॉकर खुला हुआ है। आलमारी में रखे सोने का लक्ष्मी हार 1 नग सोने का गले का हार 1 नग, सोने का 1 9 नग फुल्ली सोने की अंगुठी 1 नग गायब मिला। जब किसान अजय ने आंगन में बैठी अपनी मां से पूछा तो वह बतायी कि दो व्यक्ति दोपहर 1.30 बजे घर आये थे और बोले की नल जल योजना के तहत नल कनेक्शन को देखने के लिए आये हैं। एक आदमी मेरे साथ बातचीत करने लगा तथा दूसरा युवक कमरे में नल के कनेक्शन चेक करने के लिए गया था। उसके बाद दोपहर 2 बजे वे दोनों लोग कनेक्शन चेक कर लिये हैं कहकर चले गये। इसके बाद किसान की पत्नी जब घर पहुंची तो चोरी का खुलासा हुआ।  नंदिनी टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।