रेस्ट हाऊस के बाजू में हेलीपेड के पास बैठकर पी रहे थे शराब, पहुंच गई पुलिस, थाना प्रभारी ने जमकर लगाई फटकार


बलराम यादव
पाटन। सार्वजनिक जगह पर खुलेआम शराब पीने वालों कि धर पकड़ के लिए आज पाटन की पुलिस नगर में निकली।  रेस्ट हाउस के बाजू में हेलीपैड जाने वाले मार्ग के किनारे ही दो युवक बैठकर खुलेआम शराब पी रहे थे। पुलिस की टीम पहुंची तो यह युवक  भागने लगे थे । लेकिन पुलिस ने इन्हें चारों ओर से घेर लिया था । थाना प्रभारी अनिल साहू ने दोनों युवकों को जमकर फटकार लगाई साथ ही उन्हें समझाइए।  इसी तरह से पाटन पुलिस आज नगर के सभी आउटर क्षेत्र में गस्ती कर रही है। बता दे की खुले में सार्वजनिक स्थान पर या शहर के बाहरी क्षेत्र में शराब पीने वालों की संख्या बढ़ गई है ।इसे देखते हुए आज पाटन पुलिस ने अभियान चलाए।