बच्चो की चांवल पर चोर की नजर, झाड़मोखली स्कूल के रसोई घर का ताला तोड़…. 40 किलो चावल की चोरी

पाटन। रानीतराई थाना अंतर्गत एक स्कूल के किचन रूम का ताला तोड़कर स्टॉक रूम में रखे 40 किलो चावल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।

पुलिस ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला झाड़मोखली के प्रधानपाठक केशव कुमार वर्मा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी के अनुसार वह 5 जुलाई की शाम स्कूल में ताला लगाकर अपने सहकर्मी टोमन सिंह ठाकुर के साथ अपने-अपने घर चले गए। अगले दिन सुबह 7 बजे स्कूल पहुंचे तो स्टॉक रूम और किचन का ताला टूटा हुआ था