पाटन। चोर उचक्के अब मंदिर को भी नही छोड़ रहे है। कमजोर पुलिसिंग के कारण अब चोरी की घटना बढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात्रि को पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी में ग्रामीणों की आस्था का प्रतीक गांव की शीतला माता की मंदिर में चोरी हो गई। यहां पर शीतला माता तथा पास ही के दुर्गा माता मंदिर ने चोर ने ताला तोड़कर घुसकर चांदी के मुकुट को चोरी कर लिया। वही दान पेटी का ताला तोड़कर भी नगदी रकम पार कर दिया। इसकी रिपोर्ट पाटन थाना को दी गई है। ग्रामीणों का कहना है की पुलिस को जल्द ही इस चोरी के मामले का खुलासा किया जाना चाहिए।
पाटन थाना में आवेदक बिरेंद्र ठाकुर 30 साल ने जानकारी दी है। उनके मुताबिक सेमरी गांव में शीतला मंदिर, दुर्गा मंदिर गांव के बाहर तालाब पार के पास स्थापित है जिसका पूजा पाठ उसके पिता बुधारू राम ठाकुर के साथ दोनों देख रेख पूजा पाठ करते है। दिनांक 09.06.2024 को सुबह एवं शाम को जाकर मंदिर में पूजा अर्चना किया। रात 08.00 बजे शीतला मंदिर के अंदर बाहर गेट में ताला लगाया । दुर्गा मंदिर के सामने गेट में ताला लगाकर लाईट रात्रि में जलाकर अपने घर बस्ती अंदर चला गया।। रात में मंदिर में कोई नहीं रहता है ।।दिनांक 10.06.24 को सुबह 04.30 बजे मंदिर गया दुर्गा मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ सिटकुनी में लटका हुआ था । दुर्गा मंदिर के उपर चांदी का छत्र नहीं था तब शीतला मंदिर में जाकर देखा सामने गेट का ताला टूटा हुआ लटका था शीतला मंदिर मूर्ति स्थापना के सामने गेट पर ताला लगा हुआ था ।।अंदर में शीतला माता की तीन मूर्ति है जिसमें से बांये तरफ के शीतला मां के चांदी का मुकुट नहीं था। बीच एवं दांये शीतला मां के सिर में लगा मुकुट नीचे गिरा हुआ था।। लोहे का दान पेटी शीतला मंदिर के सामने गेट किनारे में ताला लगा कर रखा हुआ था। किसी अज्ञात चोर द्वारा सामने लोहे के गेट के ताला को तोडकर अंदर घुसकर शीतला माता के चांदी का मुकुट 01 नग कीमती 10,000/-, चांदी का छत्र 01 नग कीमती 12,000/- रूपये ,सोने का लाकेट कीमती 3000/- रूपये दानपेटी को उठाकर तालाब के मेड आम बगिचा की ओर ले जाकर ताला तोड कर नगदी रकम 2000/- रूपये एवं दुर्गा मंदिर के छत्र कीमती 13,000/- रूपये कुल जुमला 40,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।। ज्योति भवन के किनारे एक बांस का बल्ली जिसमें कोसी रस्सी से बांध कर छोड कर चले गये । पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है की कोई आसपास के हो चोर है जो इस घटना को अंजाम दिए है।

- June 11, 2024
गांव के शीतला मंदिर में चोर का धावा, ग्रामीणों में है आक्रोश, चांदी का मुकुट सहित दानपेटी से राशि निकाल ले गए, पाटन थाना क्षेत्र का मामला
- by Balram Yadu