राजू वर्मा
पाटन।वाहन चालकों व पैदल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए जगह-जगह लगाए गए संकेतक बोर्ड व लोहे कीं एंगल पर चोरों की टेढ़ी नजर है। संकेतक बोर्ड व लोहे की ग्रिल एंगल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया जा रहा है। सोरम से धूमा होकर बेलौदी तक सड़क के संकेतक गायब हो गए हैं।

पाटन ब्लॉक में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क के संकेतकों पर चोरों की नजर है।ग्राम सोरम धूमा होकर बेलौदी तक लगभग 5 किमी में कई जगह संकेतक बोर्ड लगे हुए थे। संकेतक बोर्ड नहीं होने के कारण वाहन चालकों का ध्यान सिर्फ वाहन की गति या सामने होता है।
आगे वाहन की गति को कम करना है, मोड़, दुर्घटना
जन्य इसका उन्हें पता नहीं होता है। जिससे दुर्घटनाएं
होने की सम्भवना बनी रहती है।
धीरे धीरे हो रहे संकेतक गायब
सड़क में मोड़ को दर्शाने के लिए लगाए गए संकेतक को धीरे धीरे चोरी किया जा रहा है,सबसे पहले लोहे की एंगल में लगे बोर्ड को निकाला जाता है ,चूंकि एंगल में बोर्ड सिर्फ कुछ ही नट और बोल्ट से लगे होते हैं इसलिए सिर्फ नट को खोलकर बोर्ड पहले निकाल लेते हैं।
दूसरे स्टेप में कुछ दिनों बाद लोहे की एंगल को धीरे धीरे मोड़ कर टेढ़ा कर दिया जाता है।
और अंत मे पूरा तोड़ दिया जाता है।
उक्त सड़क पर बिना बोर्ड के एंगल,मोड़े गए एंगल और पूरा उखाड़े गए एंगल की जगह स्पष्ट दिखाई पड़ रही है।
सुनसान जगहों के संकेतक गायब…
विगत वर्षों पाटन नवागांव से होकर बेलौदी तक सड़क बनाई गई थी, इस सड़क में सोरम से लेकर बेलौदी तक आवागमन थोड़ा कम ही होता है ,,इस कारण चोरों ने इस सुनसान सड़क को अपना निशाना बनाया है।सड़क से संकेतक और एंगल चोरी होने से ग्रामीणों में खासी नाराजगी हैं ,ग्रमीणों का कहना है कि ये एक आदमी का काम नही है ,अज्ञात लोग किसी गाड़ी में आकर ये सब समान चोरी कर ले जाते हैं।