कुम्हारी स्थित केनरा बैंक में चोरों ने किया चोरी का प्रयास, खिड़की का ग्रील तोड़ दरवाजा तोड़ने का किया था असफल प्रयास

राकेश सोनकर

कुम्हारी । जीई रोड कुम्हारी स्थित केनरा बैंक के पीछे का रोशनदान का राड तोड़कर चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया । बैंक के शाखा प्रबंधक विजय कांत सिंह ने पुलिस को बताया कि यह घटना 27 एवं 28 तारीख की दरमियानी रात की है। उन्होंने यह भी बताया कि 26 नवंबर को शाम 6:00 बजे बैंक कार्य समाप्ति के पश्चात बैंक बंद कर समस्त कर्मचारी चले गए थे । 27 नवंबर को चौथा शनिवार एवं रविवार को अवकाश था, 29 नवंबर को करीब 9:30 बजे बैंक का चपरासी हुकुमचंद निषाद कार्य पर उपस्थित हुआ और देखा कि बैंक के पीछे का रोशनदान टूटा हुआ है, इसके पश्चात उसने फोन पर शाखा प्रबंधक को चोरी होने का संदेह जाहिर किया तथा मौके पर पहुंचने पर देखा कि शौचालय के रोशनदान का ग्रिल राॅड टूटा हुआ था एवं अनजान चोरों द्वारा स्ट्रांग रूम के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया गया था । शाखा प्रबंधक की सूचना पर सोमवार को सुबह मौके पर स्थानीय पुलिस एवं डॉग स्क्वाड भी पहुंचे एवं मौके का मुआयना किया गया प्रार्थी की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है ।