पाटन। रानितराई थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती ही जा रही है। पुलिस चोरी का मामला दर्ज तो करता है लेकिन अज्ञात चोरों की पातासाजी करने में नाकामयाब है। एक दिन पहले ही रात को ग्राम बोरेन्दा था चूलगहन ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम खपरी में क्रेडा विभाग द्वारा लगाए गए सौर सिंचाई योजना के पैनल में लगे वायर को चोरी कर ली है। चोरी किए गए वायर की कीमत दोनो जगह मिलाकर करीब 25 हजार बताई जा रही है। दोनो गांव के सरपंच ने रानितराई थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर किसानों को खारुन नदी का पानी सिंचाई के लिए मिल सके इसके लिए सौर सिंचाई योजना के तहत मोटर पंप लगाया गया है। ग्राम बोरेंदा और खपरी में लगाए गए सौर पैनल के वायर को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। एक ही रात में दो जगह चोरी होने से क्षेत्र में लोगो में भय व्याप्त है। रानितराई थाना पुलिस से रात्रि गस्त बढ़ाने की मांग क्षेत्र के लोग कर रहे है।

सौर पैनल बंद , किसानों के खेत सुख जायेंगे
खारुन नदी के किनारे जिन किसानों के खेत है वे सब धान सहित सब्जी की फसल लेते है। गर्मी फसल को पानी सौर सिंचाई सामुदायिक योजना के तहत लगे पंप के माध्यम से दिया जाता है। अभी फसल लगी हुई है। लेकिन वायर चोरी होने से पंप बंद हो गया है। जिससे की किसान के खेतो तक अब पानी कैसे पहुंचेगी इसकी चिंता किसानों को सता रही है।