मांगों/शिकायतों के निराकरण के संबंध में लोगों को अवगत कराएंगे अधिकारी
दुर्ग, 03 मई 2025/ जिले में “सुशासन तिहार“ कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय चरण दिनांक 5 मई से 30 मई 2025 तक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। तीसरे चरण का यह शिविर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित तिथियों एवं स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। जिले में नगरीय क्षेत्र में 52 और ग्रामीण क्षेत्र में 21 इस प्रकार कुल 73 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी दी जाएगी। शिविरों में नए आवेदन भी लिए जाएंगे और जिन मामलों का समाधान स्थल पर ही संभव होगा, उनका मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। शिविरों में विभिन्न विभागों से संबंधित जानकारी भी प्रदर्शित की जाएगी। इन शिविरों में आम नागरिकों की विभिन्न मांगों, शिकायतों एवं समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण किया जाएगा। साथ ही, नागरिकों को उनकी समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।
*प्रमुख तिथियां और शिविर स्थल-* सोमवार 5 मई 2025 को नगर निगम दुर्ग में वार्ड 7 तिलक उ.मा.वि.शिक्षक नगर, नगर निगम रिसाली में वार्ड क्र. 39 जगदम्बा चौक पुरैना, नगर पालिका परिषद जामुल में तरूण सांस्कृतिक भवन वार्ड क्र.3, नगर पंचायत उतई में कार्यालय नगर पंचायत उतई और नगर पंचायत धमधा में डॉ.अम्बेडकर भवन धमधा में शिविर का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों जनपद पंचायत दुर्ग में शासकीय उ.मा.शाला अण्डा, जनपद पंचायत धमधा में शा.उ.मा.शाला लिटिया में शिविर लगाया जाएगा।
मंगलवार 6 मई 2025 को नगर निगम भिलाई के दशहरा मैदान वार्ड 18 कांट्रेक्टर कॉलोनी में और जनपद पंचायत पाटन में शा.उ.मा.शाला सांकरा में शिविर लगाया जाएगा। बुधवार 7 मई 2025 को नगर निगम भिलाई चरोदा में सामुदायिक भवन उमदा, नगर पालिका परिषद कुम्हारी मे राजीव भवन परसदा, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में कार्यालय नगर पालिका परिषद अमलेश्वर एवं नगर पंचायत पाटन में देवांगन भवन वार्ड क्र.4 और जनपद पंचायत दुर्ग में सेजेस सिरसाखुर्द में शिविर लगाया जाएगा।
गुरूवार 8 मई 2025 को नगर पालिका परिषद अहिवारा में वार्ड क्र. 3 मंगल भवन अहिवारा और जनपद पंचायत धमधा में शा.उ.मा.शाला गोढ़ी, शुक्रवार 9 मई 2025 को नगर निगम भिलाई जोन 1 कार्यालय नेहरू नगर पानी टंकी, नगर निगम रिसाली में दुर्गा मैदान स्टेशन मरोदा, नगर पालिका परिषद जामुल में सांस्कृतिक मंच रावणभाठा वार्ड क्र.9 और जनपद पंचायत दुर्ग में शा.उ.मा.शाला मचांदुर, मंगलवार 13 मई 2025 को नगर निगम भिलाई में नवनिर्मित लोकांगन परिसर वैशाली नगर भिलाई, नगर निगम रिसाली में वार्ड 13 कल्याणी शीतला मंदिर टंकी मरोदा, बुधवार 14 मई 2025 को नगर निगम दुर्ग में वार्ड क्र.23 सेजेस दीपक नगर, नगर निगम भिलाई चरोदा में मंगल भवन भिलाई 03, नगर पालिका परिषद कुम्हारी में सांस्कृतिक भवन वार्ड क्र.6 कुम्हारी, नगर पालिका परिषद अहिवारा वार्ड क्र. 7 सेजेस अहिवारा, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में पुराना पंचायत भवन खुड़मुड़ा एवं नगर पंचायत पाटन में कार्यालय नगर पंचायत पाटन और जनपद पंचायत पाटन में शा.उ.मा.शाला झीट में शिविर स्थल निर्धारित है। गुरूवार 15 मई 2025 को नगर निगम रिसाली में सेजेस रिसाली, नगर पंचायत उतई में वार्ड 12 गांधी चौक सार्वजनिक मंच, नगर पंचायत धमधा में बजरंग चौक मंगल भवन धमधा और जनपद पंचायत धमधा में शा.हाई स्कूल पेण्ड्रावन, शुक्रवार 16 मई 2025 को नगर निगम दुर्ग में वार्ड क्र. 52 उ.मा.शाला बोरसी, नगर पालिका परिषद जामुल में एसीसी मंगल भवन वार्ड क्र.13 और जनपद पंचायत दुर्ग में सेजेस नगपुरा, शनिवार 17 मई 2025 नगर निगम भिलाई में हाउसिंग बोर्ड सूर्यकुंड सामुदायिक भवन, सोमवार 19 मई 2025 को नगर निगम भिलाई में वार्ड 30 रामजानकी मंदिर डोम शेड, नगर निगम रिसाली में वार्ड क्र.3 शा.उ.मा.शाला रूआबांधा, नगर पंचायत उतई में आंगनबाड़ी केन्द्र 7 सार्वजनिक मंच वार्ड 10 और जनपद पंचायत दुर्ग में मिनी स्टेडियम अंजारो (ख), जनपद पंचायत पाटन में शा.प्रा.शाला पतोरा, मंगलवार 20 मई 2025 को ग्रामीण क्षेत्र जनपद पंचायत धमधा में शा.प्रा.शाला मुरमुदा में शिविर लगाया जाएगा।
इसी प्रकार बुधवार 21 मई 2025 को नगर निगम दुर्ग में वार्ड 39 जेआरडी उ.मा.शाला दुर्ग, नगर निगम भिलाई चरोदा में सामुदायिक भवन चरोदा, नगर पालिका परिषद कुम्हारी में कर्मा भवन जंजगिरी, नगर पंचायत पाटन में डॉ.खूबचंद बघेल भवन वार्ड 15 अटारी, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में पुराना पंचायत भवन मगरघटा और जनपद पंचायत पाटन में शा.प्रा.शाला पंदर, गुरूवार 22 मई 2025 को जनपद पंचायत धमधा में शा.उ.मा.शाला दारगांव, शुक्रवार 23 मई 2025 को नगर निगम दुर्ग में वार्ड 15 कुशाभाउ ठाकरे भवन दुर्ग, नगर निगम भिलाई में वार्ड 37 शीतला मंदिर डोम शेड, नगर पालिका परिषद कुम्हारी में शनि मंदिर मंच वार्ड क्र.15, नगर पालिका परिषद जामुल में शिवपुरी स्कूल वार्ड 16 और जनपद पंचायत पाटन में शा.पू.मा.शाला बोरिद, सोमवार 26 मई 2025 को नगर निगम भिलाई में वार्ड 42 डोम शेड पो.ऑफिस ग्राउण्ड, नगर निगम रिसाली में वार्ड क्र.36 डुण्डेरा मंगल भवन एवं जनपद पंचायत धमधा में ग्राम पंचायत भवन दानीकोकड़ी को शिविर स्थल बनाया गया है।
इसी प्रकार मंगलवार 27 मई 2025 को नगर निगम दुर्ग में मानस भवन रविशंकर स्टेडियम और जनपद पंचायत पाटन में शा.मा.शाला तरीघाट, बुधवार 28 मई 2025 कोे नगर निगम भिलाई में वार्ड 49 डोमशेड श्रीराम चौक ग्राउंड, नगर निगम भिलाई चरोदा में सामुदायिक भवन सोमनी और जनपद पंचायत धमधा में सेजेस नंदिनीखुदनी को शिविर स्थल बनाया गया है। गुरूवार 29 मई 2025 को नगर पंचायत धमधा में सांस्कृतिक भवन तमेर पारा धमधा और जनपद पंचायत पाटन में शा.उ.मा.शाला भरर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार 30 मई 2025 को नगर निगम भिलाई में वार्ड 65 से 10 गुंडीचा मंच डोमशेड, नगर पालिका परिषद कुम्हारी में मानस भवन कुकदा, नगर पालिका परिषद अहिवारा में वार्ड क्र.12 मंगला भवन बानबरद, नगर पालिका परिषद जामुल में सांस्कृतिक मंच बाजार चौक वार्ड 20 सुरडंुग, नगर पंचायत उतई में कालिका मंच वार्ड 6 हथखोज पारा, नगर पालिाक परिषद अमलेश्वर में शा.प्रा.स्कूल के पास और जनपद पंचायत पाटन में जागृति उ.मा.वि.बटरेल व जनपद पंचायत धमधा में ग्रा.पं.भवन के पास बोरी को शिविर स्थल बनाया गया है।

- May 3, 2025
सुशासन तिहार 2025 का तृतीय चरण 5 मई से
5 मई से नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समाधान शिविर का आयोजन
- by Jyoti Verma