कल्याणी साहू
जामगांव (आर) । प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आज अपना वितीय वर्ष-2022-23 का बजट प्रस्तुत किया जिज़ पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपने विचार व प्रतिक्रिया वयक्त करते हुए कहा कि- यह बजट सभी वर्गों के लिए उत्कृष्ठ है, हमर सरकार के नवा नवा फैसला से छत्तीसगढ़ महतारी के बाढ़त हे मान छत्तीसगढ़ी परंपराज अऊ संस्कृति ला मिलत हे नवा पहिचान, भूपेश बघेल की जनपरक सोच का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भूमिहीन कृषकों के लिए देश के किसी भी राज्य ने पहली बार डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम लागू की यह वह वर्ग था जिसकी किसी को फ़िक्र नहीं थी, एक किसान ही किसानों के दर्द को समझ सकता है मुख्यमंत्री खुद किसान हैं इसलिए किसानों के हितों से जुडी योजनाओं का तांता लगा हुआ है, वर्ष 2022-23 का बजट हर वर्ग के लोगों के लिए हितकारी एवम लाभदायक साबित होगा।

ठाकुर ने आगे मुख्यमंत्री जी के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि- हर किस्म के अहंकार से परे, आम आदमी का मुख्यमंत्री, हमारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक तरफ केंद्र सरकार किसानों के लिए कुछ नहीं कर पा रही है तो छत्तीसगढ़ में ऐसे किसान जिनके पास भूमि नहीं है उसके लिए कोई भला क्यों सोचेगा? लेकिन मैं हैरान रह गया जब सीएम ने कहा कि भूमिहीन किसानों को मदद इसी वित्तीय वर्ष में की जाएगी, छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का 20 साल का रिकॉर्ड आज टूट गया है, निस्संदेह यह भूपेश बघेल जी के दूरगामी सोंच का ही कमाल है, निरंतर काम कर रहे हैं आदिवासियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए व लघु वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर शुरू की जिसका ही परिणाम है कि आज 65 से ज्यादा वनोपज समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही हैं
ठाकुर ने आगे कहा कि- भूपेश बघेल जी की नेक नियत और समर्पण भाव ने आज छत्तीसगढ़ को जिस ऊंचाई पर पहुंचाया है वह किसी और के बस का नहीं है, माटी पुत्र भुपेश जी की जन कल्याणकारी योजना से छत्तीसगढ़ के लोगों को फायदा के साथ रोजगार भी मिला रहा है, पूरे देश में कोरोना संक्रमण के प्रभाव व घोर आर्थिक मंदी के बावजूद छत्तीसगढ़ में कोई प्रभाव नहीं पड़ा, राज्य में सभी सेक्टरों चाहे वह ऑटोमोबाईल बाजार हो, टेक्सटाइल बाजार हो, सोने-चांदी का व्यवसाय बाजार हो सभी में उछाल रहा ये सब मुख्यमंत्री जी के सही राणनीति से ही हो पाया है, आज नरवा–गरवा-घुरवा और बारी कार्यक्रम नयी सफलता देगा सुराजी गांव योजना का सपना पूरा हो रहा है, अब धीरे धीरे नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प हो रहा पूरा किसानों, उद्योगों को भी रियायत दर पर बिजली दी जा रही है। इन सबका परिणाम यह हुआ कि छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास का पहिया तेज गति से घूम रहा है, छत्तीसगढ़ ने हर क़दम पर ख़ुद को दुनिया के सामने साबित किया है और ये सब भूपेश दाऊ के कुशल नेतृत्व से ही संभव हो सका है, इसलिए तो हम सब कहते हैं भूपेश है तो भरोसा है।