हराशा ,निराशा वाला रहा यह बजट – जोन प्रभारी सालिक साहू

पाटन । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को 2022 -2023 के लिए पेश किए गए केंद्रीय बजट में अब प्रतिक्रिया आने शुरू हो गई है काँग्रेस के मध्य पाटन जोन प्रभारी सालिक साहू ने कहा कि यह बजट किसानों , मजदूरों मध्यम वर्गीय परिवार के लिए कुछ भी नही है यह केवल हराशा , निराशा वाली बजट है केन्द्रीय बजट में ऐसा कही लग ही नही रहा है कि यह बजट मजदूरो माध्य्म वर्गीय परिवारों के हितों में है यह सब कुछ पूंजीपति मित्रो के लिए है ,हमारे भाइयों बहनों के लिए जुल्म है झुनझुना है ओर कुछ भी नही है ये बजट । यह केवल अमीरों का बजट है , । सालिक साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय सरकार ने देश के वेतनभोगी वर्ग , मध्य वर्ग को कोई राहत नही दी जो उनके साथ विश्वासघात है । इस बजट में युवाओं के लिए कही भी उल्लेख नही है हराशा निराशा ने साथ युवा विरोधी बजट भी है बजट में बेरोजगारी दूर करने के कोई सार्थक उपाय नजर नही आये ।