दुर्ग। जिला पंचायत दुर्ग के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव और उसके पति भूणेश्वर यादव दोनो को मध्यावधि चुनाव में ही मिला है। श्रीमती पुष्पा यादव को शालिनी यादव के निधन के बाद पद रिक्त होने से यह अवसर मिला। वही इसी तरह का संयोग उसके पति गुणेश्वर यादव के साथ हुआ। करीब 1 साल पहले ग्राम पंचायत सिरसाखुर्द में पंचायत में पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरपंच को पद से हटा दिया था। उसके बाद हुए उपचुनाव में गुणेश्वर यादव को सरपंच पद पर विजयी हासिल हुई।

