पंडरिया ब्लॉक मुख्यालय से 10 किमी अंदर जंगली रास्तों का यह हाल, आवागमन प्रभावित

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर जंगली रास्तों में बने रपटे का दोनों हिस्सा का मिट्टी कटने से गड्ढा बन चुका है,जिसमें से पानी बह रहा है।यह रपटा बदौरा से मुनमुना जाने के लिए डब्लू बी एम सड़क पर बनी है।जिसके टूटने से इस मार्ग पर जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।इसमें बाईक को पैदल निकालने में मुश्किल होती है तथा चार पहिया वाहन तो गुजर ही नहीं पाती है।