राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । मुख्य मार्ग से मवेशियों के गांव में प्रवेश को रोकने लगाये गए लकड़ी के गेट।नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग आवारा मवेशियों से परेशान हैं।नगरवासी जहां इन मवेशियों के सड़क पर होने से परेशान हैं,वहीं ग्रामीण खेतो में पके धान फसल के नष्ट होने से इन मवेशियों से चिंतित हैं।ग्रामीण गांव के मुख्य मार्ग में मवेशियों के प्रवेश को रोकने के लिए लकड़ी से गेट लगाए हैं।जिससे आवारा मवेशियों के प्रवेश को रोककर फसलों को बचाया जा सके।