गरियाबंद । गरियाबंद मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले 15 मतदान केदो को जिले के विभिन्न पर्यटन स्थल की तर्ज पर तैयार किया गया है। सिविल लाइन के शासकीय प्राथमिक शाला किसान पारा के मतदान केंद्र क्रमांक 271 को स्थानीय प्रशासन ने मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गरियाबंद के प्रसिद्ध वॉटरफॉल चिंगारा पगार की तर्ज पर तैयार किया गया है।
चिंगारा पगार वॉटरफॉल का आनंद लेने दूर-दूर से सैलानी गरियाबंद में आते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार स्थानीय प्रशासन ने आदर्श मतदान केंद्र चिंगारा पगार वाटरफॉल द्वारा बनाया है । मतदान केंद्र में एंट्री करते साथी वॉटरफॉल बनाया गया है तथा उसके बाजू में आम जनों के बैठने के लिए छीन और बांस से निर्मित पूरी तरह प्राकृतिक बैठक कक्ष तैयार किया गया है । इसके अलावा छोटे बच्चो के लिए झूला घर बनाया गया है ।

स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए विशेष कक्ष का निर्माण किया गया है तथा महिला एवं पुरुष दोनों के मतदान करने के लिए अलग-अलग द्वारा बनाया गया है सिविल लाइन स्थित आदर्श मतदान केंद्र में पूरी तरह हरा भरा और प्राकृतिक वातावरण निर्मित किया गया है ।