पंडरिया के सब्जी बाजार का यह हाल, नहीं दिखा किसी के चेहरे पर मास्क

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । नगर के सब्जी बाजार का हाल, किसी के चेहरे पर मास्क नहीं, नगर में 4 एक्टिव व ब्लाक में 40 एक्टिव कोरोना के केस हैं। लेकिन लोगों में गंभीरता नहीं। लोग बेखौफ होकर बिना मास्क बाजार में जाते हैं। कोरोना संक्रमण का डर किसी को नहीं है।