आज सुबह फारेस्ट की टीम ने नाकेबंदी कर पकड़ी दो गाड़ी, लकड़ी का अवैध रूप से कर रहा था परिवहन, चार दिन में सात गाड़ियों पर कार्रवाई, लगातार कार्रवाई से अवैध लकड़ी परिवहन करने वालो में मची है हड़कंप


पाटन। फारेस्ट विभाग पाटन द्वारा लगातार अवैध रूप से लकड़ी परिवहन करने वालो पर कार्रवाई की जा रही है। पिछले चार दिनों में सात गाड़ियों को अवैध रूप से लकड़ी के बड़े बड़े गोले का परिवहन करते पकड़ा गया है। इसके बाद इन पर कार्रवाई की जा रही है। फारेस्ट विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने से अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करने वालो में हड़कंप मची हुई हैं।

पाटन ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार प्रतिबंधित वृक्ष कौहा अर्जुन प्रजाति की पेड़ो की अवैध रूप से कटाई हो रही है । वहीं कटाई करने के बाद परिवहन किए जाते समय अब फॉरेस्ट विभाग की नजर इन पर पड़ रही है । फॉरेस्ट विभाग द्वारा आज सुबह भी दो गाड़ी पर कार्रवाई की गई । ग्राम मर्रा से गाड़ाडीह के मध्य सड़क पर दो गाड़ी को रोक कर संबंधित लकड़ी के परिवहन के दस्तावेज मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध नहीं करने पर दोनों गाड़ी को कार्रवाई के लिए पाटन स्थित वन विभाग के डिपो में खड़ी कराई गई है जहां पर फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। बता दें कि पिछले चार दिनों से लगातार कार्रवाई हो रही है ।।अभी वर्तमान में सात गाड़ियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। फॉरेस्ट विभाग की टीम सुबह से ही जांच करने में जुट जाती हैं। बता दे की लकड़ी का अवैध परिवहन करने वाले लोग चोरी-छिपे परिवहन करते हैं जिसे की सुबह सूर्योदय से पहले गाड़ी में भरकर लकड़ी को निकाल लेते हैं। जिसे की आसपास के आरा मिलों में खपाया जाता है । आज की कार्रवाई के बाद अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करने वालों में हड़कंप मची हुई है।