कल्याणी साहू
जामगांव आर। जामगांव आर थाना क्षेत्र में आज सुबह लगातार दो सड़क दुर्घटना हो गई। पहले सड़क दुर्घटना में एक बोलेरो तालाब में घुस गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना अभी-अभी भरर से गब्दी रोड पर हुई जिसमें दो कार आपस में टकरा गया। इस दुर्घटना में एक कार के तो परखच्चे उड़ गए वहीं दूसरे कार में परिवार के साथ बैठे एक व्यक्ति को काफी गंभीर चोट आई है। बताया जाता है कि एक कार चालक काफी नशे में था और वह लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था। जिसके कारण यह दुर्घटना घटित हुई । डायल 112 की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वही मौके पर जामगांव आर थाना की टीम भी पहुंच चुकी है। गाड़ी क्रमांक cg 05 R 7840 रॉन्ग साइड से भरर की तरफ से आ रहे थे। जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी नं Cg 04 6615 खेत मे जा गिरा। मौके पर पहुंचे थाना जामगाव R और डायल 112 से एक घायल पुराणिक टंडन को पाटन हॉस्पिटल ले जाया गया।
