बलराम यादव
पाटन। गोड पेंडरी से लोहरसी मोड रायपुर रोड तक जाने के लिए बनी सड़क राहगीरों के लिए सुविधा तो बनी है लेकिन अब यह सुविधा दुविधा में बदलती जा रही है। स्कूल के पास गोड पेंडरी में लगातार बड़े बड़े हाइवा चलने से हमेशा सड़क दुर्घटना बनी रहती है। छोटी छोटी दुर्घटना आए दिन होती रहती है। ग्रामीणों ने अब इस तिराहे पर ब्रेकर बनाने की मांग कर रही है।
दुर्ग पाटन फोर लेन मार्ग पर गोड पेंडरी से लोहरसी मोड तक जाने के लिए टू लेन सड़क बनाया गया है। तब से इस रोड पर ट्रैफिक बढ़ गया है। आलम यह है की अब इस तिराहा पर अंधा मोड़ होने के कारण सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। सामने स्कूल है । पेंडरी छाटा में बहुत से पत्थर खादान और क्रेसर भी स्थित है। बड़ी बड़ी हाइवा इसी मार्ग पर चलते है। इस कारण सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। अभी तो स्कूल बंद है बच्चे नही आ रहे है इस कारण थोड़ा राहत है। स्कूल शुरू होगा तो दिक्कत बढ़ जायेगी। ग्रामीणों ने मांग किया है की स्कूल के सामने तिराहे पर तीनो साइड ब्रेकर बनाई जाए।

