मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । नव युवा समिति स्कूल पारा उमरगांव के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तुलसी विवाह के शुभ दिन पर राज्यस्तर डी जे डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया था जिसमे विलासपुर जंजीर चापा, रायपुर ,महासमुंद ओडिशा के प्रतिभागियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी, साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूम राजू सोम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से निचित ही लोगो के छुपी हुई प्रतिभा को उभारने का काम कर रही है व हम सभी लोगो का एक साथ एक स्थान में बैठ कर आनंद जो ले रहे है तो गाँव का एकता को दर्शाता है जिसके लिए मैं आयोजन समिति का धन्यवाद करता हूं वही इस मंच को जिला पंचायत सदस्य धमतरी मनोज साक्षी , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हुमित लिम्जा , जनपद पंचायत सदस्य ईस्वर पटेल, ग्राम के सरपंच सुरेश मरकाम, ने सम्भोधन किया वही विशेष अतिथि के रूप में ईश्वर नेताम सरपंच फरसगांव, राकेश चैबे, प्रमोद कुंजाम,बलराम साहू,डॉ महेन्द्र साहू, लोकेश मरकाम, महेंद्र पाण्डेय, ओमप्रकाश नेताम,पूनमचंद कश्यप ,इस्वर नाग, मोनु साहू, आदि की उपस्थिति रही वही कार्यक्रम को सफल बनाने में फलेंद्र साहू, राजू सिन्हा , जनक ध्रुव, टिकेश दास, झुमुक सिन्हा परमेशवर ध्रुव आदि का योगदान रहा।