रायपुर।राजधानी रायपुर में चोरी का एक मामला सामने आया है। शातिर चोर सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी रकम चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस ने लगभग 12 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
प्रार्थी राजेश बरई ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह लक्ष्मीनगर झंडा चौक रायपुर में रहता है। 13 मार्च को प्रार्थी घर में ताला लगाकर परिवार के साथ मैनपाट गया हुआ था। राजेश 15 मई को जब वापस घर आया तो घर का मेन गेट का ताला टुटा हुआ था। साथ ही जैसे-जैसे घर के अंदर बढ़ते गया, घर के सभी लॉक टुटा हुआ था। अलमारी लॉकर भी टुटा हुआ था।

किसी अज्ञात चोर ने सूने मकान को निशाना बनाया था। उसने सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम लेकर फरार हो गया था। इस मामले पर प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था। घटना के सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी। घटना स्थल के आस पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला गया। साथ ही मामले में मुखबिर लगाया गया।
चोरी के पैसों से खरीदा था बाइक
पुलिस ने घटना को अंजाम देने के आधार पर लूट और चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र की गई। इस दौरान पुलिस को विभिन्न चोरी और नकबजनी के प्ररकणों में जेल जा चुके आरोपी राजू सिक्का को घटना स्थल के पास संदिग्ध अवस्था में देखे जाने की जानकारी मिली। मौके पर पुलिस टीम राजू सिक्का की पतासाजी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी के नगदी रकम से दोपहिया वहान खरीदा था।
चोरी के स्कूटी से पहुंचा चोरी करने
घटना के संबंध में पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। इस दौरान उसने चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया। साथ ही घटना को अंजाम देने के लिए थाना सिविल लाइन क्षेत्र से एक्टिवा वाहन को चोरी करना बताया। इस दौरान आरोपी राजू सिक्का को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात और नगदी रकम से लिया गया दोपहिया वाहन और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन जब्त किया गया है। जब्ती सामान का कुल कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है।