जिनके ऊपर लूटपाट डकैत जैसी न्यायालयीन प्रक्रिया चल रहा हो वह कांग्रेस पार्टी को नसीहत ना दे:जयश्री वर्मा

सेलुद। कुछ दिन पहले पाटन के विधायक भूपेश बघेल शासकीय स्कूलों में अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति किए है जिसके विरोध में सेलुद के उपसरपंच का बयान आया था जिसका कांग्रेस नेत्री पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा ने खंडन करते हुए कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी के समर्थित पंचो के समर्थन के माध्यम से उपसरपंच बने है आज उसी पार्टी को सलाह देने का काम आज ग्राम पंचायत सेलुद के उपसरपंच चंचल यादव कर रहे है।

जानकारी का अभाव है की ज्ञान की ही कमी है यह समझ से परे है लेकिन स्वामी आत्मानंद स्कुल में सेलुद सहित आसपास दर्जनों गांवों के बच्चे पढाई करते है और विधायक प्रतिनिधि इनमें से किसी भी गांव के व्यक्ति को बनाना पार्टी और विधायक का स्वतंत्र विचार होता है। न ही अन्य गांव के विधायक प्रतिनिधि बनाने से किसी गाँव के इतिहास का अपमान होता है अपने जानकारी दुरुस्त कर लेंवे की जिस चुनकट्टा निवासी का आप विरोध कर रहे है उसके स्वयं के बच्चे स्वामी आत्मानंद स्कुल में पढ रहे है ।

सेलुद के पावन मिट्टी के लिए अपने पांच साल में क्या काम किए है उसे बताये कैसे दो बार सेलुद की जनता चुनाव में नकार चुकी है ।गांव के श्रमिको से कार्य लेने के बाद भी उनकी राशि भुगतान क्यों नहीं कर पाए ये भी बताये और कांग्रेस के समर्थन में कैसे उपसरपंच बने इसको भी जनता को बताना चाहिए । गांव हित की बात कर रहे है तो ये भी बताए की अभी गांव के किसानों द्वारा फसल बचाने के लिए गांव के गौठान में घुमंतु मवेशी का व्यवस्था किया जा रहा है उसमे गौठान का ताला तोड़कर व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास क्यों किया? कांग्रेस पार्टी देश मे राज करने वाली चिंतनशील पार्टी है देश को विकास के पथ पर ले जाने वाली पार्टी कांग्रेस पार्टी ही है जितने भी आधारभुत काम ग्राम सेलुद के साथ देश प्रदेश में हुए है उसमें भी कांग्रेस समर्थित लोगों का हाथ है ।

आर्थिक लाभ व पद लोलुप्ता के लिए पार्टी बदलने वालों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मारपीट कर 3 महीने जेल में रहकर अभी भी धारा 147,294,323,506,327,427,456 के तहत प्रकरण चल रहा हो उनसे कांग्रेस पार्टी को सलाह की जरुरत नहीं है ऐसे सलाह जिस पार्टी में है उसी पार्टी को देंवे । पार्टी बदलकर लाभ नहीं मिलने की खीझ अपने पार्टी में निकाले ।कुछ लोगों का मोहरा बनकर कार्य न करे बल्कि आप जनहित की मुद्दो पर ध्यान दे।