बलराम यादव
पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम अमलेश्वर में 27 मई से पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा का आयोजन होना है इस आयोजन में अभी से ही भक्तों का आना शुरू हो गया है । बता दे की राजनांदगांव की एक महिला जो शिव महापुराण कथा सुनने दो दिन पहले ही अमलेश्वर आई थी उसकी तबीयत आज अचानक सुबह बिगड़ गई जिसे एंबुलेंस के माध्यम से झिट अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है।। महिला के द्वारा बताया गया मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा रहा है लेकिन उक्त नंबर पर किसी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस कारण से भी महिला काफी परेशान है। बता दें कि शिव महापुराण की कथा ग्राम अमलेश्वर में 27 मई सोमवार से शुरू होने वाली है । लेकिन शिव महापुराण कथा सुनने भक्त अभी से ही कथा पंडाल स्थल पर अपने जगह सुरक्षित करने पहुंच गए हैं। वही बताया जा रहा है कि दूर-दूर से यह सब महिलाएं पुरुष बच्चों के साथ कथा सुनने पहुंची हुई है जो की रात भी कथा स्थल पर ही गुजारेंगे । इस तरह से अभी से ही कथा स्थल पर हजारों के भीड़ जूटनी शुरू हो गई है। वहीं कथा स्थल पर भीड़ को देखते हुए आयोजकों के द्वारा व्यवस्था भी की जा रही है।
निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध

शिव महापुराण कथा स्थल से लेकर अस्पताल तक श्री शिव कृपा एंबुलेंस सेवा द्वारा निशुल्क एंबुलेंस सुविधा की सेवा प्रदान की जा रही है। इसके संचालक इंद्रेश्वर सिंहा ने बताया कि कथा स्थल में आज से लेकर 2 जून तक यह एंबुलेंस सेवा निशुल्क प्रदान किया जाएगा।