पूर्व सरपंच व वरिष्ठ कांग्रेस नेता को दी जान से मारने की धमकी, अमलेश्वर थाना में मामला दर्ज, पाटन ब्लॉक का मामला, पढ़िए क्या है पूरा मामला

पाटन। अमलेश्वर थाना के ग्राम खुडमुड़ा के पूर्व सरपंच व कांग्रेस के वरिष्ट नेता ओंकार घिंघोडे 52 साल के साथ गाव के ही गणेश राम महिलांगे ने गाली गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच ओंकार घिंघोडे दिनांक 07.09.2022 को 09.30 बजे अपने घर पर था । उसी समय गांव का गणेश राम महिलांग चौक पर उनके घर के सामने आकर मां बहन की अश्लील गालियां देने लगा। तब वे घर के बाहर आकर उसे गाली गलौज करने से मना किया तो गणेश ने तु कौन है कहकर मां बहन की अश्लील गालियां देने लगा। तब ओंकार के छोटे भाई विरेन्द्र प्रताप घिडोड़े गाली गलौज सुनकर बाहर आया तो उसे भी मां बहन की अश्लील गालियां देने लगा तथा तुम लोगो को जान से मार दुंगा कहकर धमकी दे रहा था। मोहल्ले के लोग बीचबचाव किये। अमलेश्वर थाना में मामला दर्ज किया जा चुका है ।