आंगन बाड़ी केन्द्र में बिच्छू के काटने से साढ़े तीन वर्ष के बच्चे की हुई मौत

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत कुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम प्राणकापा में बुधवार को बिच्छू के काटने से आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे की मौत हो गई।पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। इस संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडरिया परियोजना के अंतर्गत ग्राम प्राणकापा में आंगन बाड़ी केन्द्र 2 संचालित है। जहां 27 बच्चे पंजीकृत है।घटना 3 अगस्त की है। ग्राम प्राणकापा का महेश चन्द्राकर का साढ़े तीन वर्षिय पुत्र कलेश्वर बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र गया था।जहां करीब 11 बजे बिच्छू ने काट दिया।बच्चा पहले दिन ही आंगनबाड़ी केन्द्र गया हुआ था।बिच्छू काटने की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में समीप के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खपरीकलाॅ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन बच्चे की गंभीर स्थिती को देखते हुऐ यहां से भी लोरमी के लिए रेफर कर दिया गया। बच्चे को इलाज के लिए लोरमी 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर लोरमी थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना अस्पताल पहुचे तथा बच्चे के परिजनो से घटना के संबध में जानकारी ली। इधर आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्यकर्ता दशोदा बाई ने घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारी को दी तो विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुचकर जानकारी ली।