पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत कुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम प्राणकापा में बुधवार को बिच्छू के काटने से आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे की मौत हो गई।पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। इस संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडरिया परियोजना के अंतर्गत ग्राम प्राणकापा में आंगन बाड़ी केन्द्र 2 संचालित है। जहां 27 बच्चे पंजीकृत है।घटना 3 अगस्त की है।

- August 5, 2022