राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में सिपकोना के तीन बच्चों का हुआ चयन,अब बारहवीं तक मिलेगी छात्रवृत्ति



पाटन।राष्ट्रीय साधन सह प्राविण्य छात्रवृति परीक्षा मे पाटन विकास खंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिपकोना के तीन बच्चे कु साक्षी रानी बंजारे, कु नूतन जोशी व मानसी धृतलहरे का चयन हुआ है।विदित हो कि चयन होने के बाद कक्षा नवमी से बारहवीं (4 वर्ष) तक प्रत्येक माह 1000 रुपये के हिसाब से सालाना 12 हजार छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा जो कुल 48हजार रुपए होगा। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाती है। जिसका क्रियान्वयन राज्य सरकार करती है। संस्था के प्रधानपाठक लोमन सिंह साहू ने बताया कि बच्चे अपने आठवीं  के विषय के साथ -साथ अतिरिक्त समय मे nmmse की तैयारी करतें थे,जिसके लिये शाला के मार्गदर्शक शिक्षक टिकेंद्र कुमार साहू अतिरिक्त समय मे विशेष तैयारी कराते थे। विदित हो विगत वर्षो मे भी शाला से लगातार बच्चों का चयन इस छात्रवृति के लिये होता रहा है। चयन होने पर संकुल समन्वयक पी तारकेश्वर रेड्डी ,शाला के प्रधानपाठक लोमन साहू, शिक्षिका जानकी मंडावी, शिक्षक टिकेंद्र कुमार साहू,शिक्षिका पूनम देवांगन,खेमिन साहू, दीपक निषाद सहित संकुल के सभी शिक्षकों व शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किये है व उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये है.