आमालोरी। आमालोरी गाड़ाडीह गायत्री शक्तिपीठ परिसर में स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्रिदिवसीय 11/11/2024 से 13/11/2024 तक वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 11/11/2024 दिन सोमवार को मुख्य अतिथि उमेश बघेल( सचिव तीरंदाजी संघ दुर्ग) के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सर गोपेश शरण शुक्लाजी, आशीष सिंह एवं शाला की प्राचार्य श्रीमती अर्चना शुक्ला कार्यक्रम में उपस्थित थी ।
कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति में छात्रों ने शानदार परेड द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को सलामी दी तथा आत्मरक्षा सेल्फ डिफेंस द्वारा एवं योग के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा उत्सव का शुभारंभ सीटी बजाकर किया गया जिसमें दौड़ व लंबी कूद सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम के दौरान शाला के मुख्य अतिथि महोदय श्री उमेश बघेल जी ने अपने प्रेरणादायक विचारों से छात्रों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया ।उन्होंने खेलों के महत्व, अनुशासन और कठोर परिश्रम की आवश्यकता पर बल देते हुए बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया । शाला के डायरेक्टर सर द्वारा छात्रों के लिए नई सौगात की घोषणा की गई जिसमें आने वाले वर्षों में पढ़ाई के साथ -साथ खेल में भी बच्चों को उच्च स्तरीय सुविधा प्रदान करने की बात कही तथा आगामी दो माह में ही क्रिकेट अकादमी , तीरंदाजी अकादमी एवं कक्षा 6वीं से ही बच्चों को सेना , पुलिस, एवं NDA तक की ट्रेनिंग हेतु विशेष व्यवस्था करने का संकल्प लिया।
इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेल के माध्यम से रोजगार प्रदान करना है। ताकि संस्कार शाला में पढ़ने वाला प्रत्येक बच्चा अपने सपनों को साकार कर सके एवं रोजगार प्राप्त कर सके।