आशीष दास
कोंडागांव/रांधना । विकासखंड माकड़ी के अंतर्गत संकुल स्तरीय तीन दिवसीय शारीरिक बौद्धिक संस्कृति प्रतियोगिता का रांधना संकुल के अंतर्गत आज ग्राम देवडूंगर में विधिवत आरंभ हुई।संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में रांधना संकुल के अंतर्गत के 12 प्राथमिक शाला तथा 08 माध्यमिक शाला के बालक बालिकाएं सम्मिलित होकर अपनी विभिन्न खेलों का जौहर दिखाएंगे।इस उद्घाटन समारोह में ग्राम पंचायत गुहाबोरडं के सरपंच कुलदीप नेताम के अध्यक्षता में ग्राम पंचायत रांधना सरपंच अमर लाल मंडावी, जनपद सदस्य दिनेश नेताम, दशरी नेताम, महेश नेताम, तुला सेठिया, ललित सोरी, बंसीराम यादव तथा शिक्षक सीएससी श्याम लाल सोरी, सोनसाय नेताम ,सीएससी घनश्याम नाग देवनाथ नेताम की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।अतिथियों के स्वागत के पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य कर अतिथियों को सम्मान पूर्वक चंदन व पुष्प भूल से स्वागत किया तत्पश्चात ग्राम सरपंच के द्वारा झंडा धारण कर मार्च पास्ट की सलामी ली इसके पश्चात ग्राम गायता के द्वारा नारियल तोड़कर विधिवत खेल की शुरुआत की गई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण सुबह लाल पांडे, रामप्रसाद सोरी, दयाराम उसेंडी ,रामदयाल नाग, धनराज सेठिया, डोरा राम मरकाम ,सुकमा नेताम, कानाराम नेताम, कल्याण सिंह नेताम, तुलसी नेताम, पीला बाबा, सज्जन सिंह नेताम, दशरथ मरकाम तथा शिक्षक गण शत्रु मरकाम, देव लाल मरकाम ,शैलेंद्र गोटी, रामप्रसाद मरकाम , धानमती सोरी ,फूलबासन सोरी, हेमलता साहू, रंभासोरी संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
